श्मशान घाट पर मधुमक्खियों के हमले से 8 लोग घायल:नारायण बलि की पूजा के लिए गए थे, 4 गंभीर घायलों को हायर सेंटर किया रेफर
श्मशान घाट पर मधुमक्खियों के हमले से 8 लोग घायल:नारायण बलि की पूजा के लिए गए थे, 4 गंभीर घायलों को हायर सेंटर किया रेफर

श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर में तीजावाला जोहड़ा के पास स्थित श्मशान घाट में स्नान करने गए कुछ लोगों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। जिससे 8 लोग घायल हो गए। घटना रविवार सुबह 9 बजे की है। जानकारी के अनुसार एक परिवार के सदस्य 11 वें का स्नान करने के लिए श्मशान घाट गए थे। इस दौरान नारायण बलि की पूजा और हवन की तैयारी करते समय पेड़ पर लगे छत्ते की मधुमक्खियां भड़क गईं। जिससे सोनी कॉलोनी निवासी महावीर शर्मा (83), दिव्यांश (8), बुद्धिप्रकाश उर्फ चौथमल नायनकाजोशीं (68) और गौरव शर्मा (37) घायल हो गए। जिनको एंबुलेंस से श्रीमाधोपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पर हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया। वहीं अन्य घायल अमित कुमार शर्मा, अविनाश शर्मा, सुरेंद्र शर्मा (67) और बृजेन्द्र नायनकाजोशी का श्रीमाधोपुर सीएचसी में इलाज जारी है।