[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में खिड़कियां तोड़कर घुसे चोर:सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लेकर फरार; पुलिस जांच में जुटी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़दांतारामगढ़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में खिड़कियां तोड़कर घुसे चोर:सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लेकर फरार; पुलिस जांच में जुटी

सीकर में खिड़कियां तोड़कर घुसे चोर:सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लेकर फरार; पुलिस जांच में जुटी

दांतारामगढ़ : सीकर में दांतारामगढ़ इलाके के मंडा सुरेरा में चोरों ने एक ही रात में चार कमरों को निशाना बनाया। चोर खिड़कियां तोड़कर घरों में घुसे और जेवरात व नकदी चुराकर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित गोपाललाल ने पुलिस को बताया कि रात 9-10 बजे परिवार के खाना खाकर सोने के बाद चोरी हुई। सुबह 5 बजे जब वह पशुओं के पास गए तो कमरे की पिछली खिड़की टूटी मिली। अंदर जाकर देखा तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था और उसमें से पायजेब की जोड़ी व 7 हजार रुपए नकद गायब थे। आसपास पता करने पर कुंदनमल के दो कमरों की भी पिछली खिड़कियां टूटी मिलीं। वहां अलमारी और बक्सों के ताले तोड़कर सोने की अंगूठी, मादलिया सहित अन्य जेवरात और 9 हजार रुपए चोरी कर लिए गए। इसी तरह मूलचंद के कमरे की पिछली जाली भी टूटी मिली, जहां से भी सामान गायब था।

Related Articles