मध्य प्रदेश के युवक की रींगस में मौत:अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया शव, डीपफ्रीज नहीं होने से आ रही दुर्गंध
मध्य प्रदेश के युवक की रींगस में मौत:अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया शव, डीपफ्रीज नहीं होने से आ रही दुर्गंध

रींगस : रींगस के जैतूसर गांव के मैरिज गार्डन में कैटरिंग का काम करने वाले राज वाल्मीकि (20) की 2 मई की शाम को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के पिपराई का रहने वाला था। पुलिस थाने के एसआई राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को राजकीय उप जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। परिजनों के नहीं पहुंचने के कारण अभी तक पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका है। मॉर्च्युरी में डीपफ्रीज की सुविधा नहीं होने के कारण शव से दुर्गंध आ रही है। इससे आसपास के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रशासन से मॉर्च्युरी में डीपफ्रीज सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।