पाटन में आकाशीय बिजली से नुकसान:टोडा में कई घरों के उपकरण जले, मौसम विभाग ने 3 दिन की चेतावनी दी
पाटन में आकाशीय बिजली से नुकसान:टोडा में कई घरों के उपकरण जले, मौसम विभाग ने 3 दिन की चेतावनी दी

पाटन : पाटन क्षेत्र में शनिवार की देर शाम मौसम में अचानक बदलाव आया। टोडा पावर हाउस के पास आकाशीय बिजली गिरने से आसपास के घरों के बिजली उपकरण जल गए। क्षेत्र में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हुई।

टोडा जीएसएस के इंचार्ज जय राम वर्मा के अनुसार बारिश के दौरान धमाके के साथ आकाशीय बिजली गिरी। एक स्थानीय युवक ने अपने मोबाइल में यह दृश्य कैद कर लिया। तेज बारिश और आंधी से बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। इससे कई गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हुई।

सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर में रविवार को न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा। शनिवार को न्यूनतम 23.8 और अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री दर्ज किया गया। दोपहर बाद कई इलाकों में ओलावृष्टि और बारिश हुई। मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने से पिछले 2-3 दिनों से बारिश हो रही है। यह स्थिति 7-8 मई तक बनी रहेगी। जयपुर मौसम केंद्र ने 4 मई को सीकर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 40-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-बारिश की चेतावनी दी है। 5 और 6 मई को 40-50 किमी प्रति घंटे की आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।