दिव्यांग अधिकारी का तबादला रुका:नीमकाथाना से खाजूवाला ट्रांसफर पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, विभाग से मांगा जवाब
दिव्यांग अधिकारी का तबादला रुका:नीमकाथाना से खाजूवाला ट्रांसफर पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, विभाग से मांगा जवाब

नीमकाथाना : राजस्थान हाई कोर्ट ने नीमकाथाना स्थित पीएम श्री गजानन्द मोदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के तबादले पर रोक लगा दी है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक ने 19 अप्रैल को अधिकारी अनिल कुमार का स्थानांतरण नीमकाथाना से खाजूवाला, बीकानेर कर दिया था। अनिल कुमार की हाल ही में सहायक प्रशासनिक अधिकारी से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी के पद पर पदोन्नति हुई थी। याचिकाकर्ता के वकील संदीप कलवानिया ने कोर्ट को बताया कि अनिल कुमार 70 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग हैं। राज्य सरकार के नियमों के अनुसार दिव्यांग कर्मचारियों को उनकी इच्छा के अनुसार पदस्थापित किया जाना चाहिए। इसके बावजूद विभाग ने उनका दूरस्थ स्थान पर तबादला कर दिया। कोर्ट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्कूल शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव और निदेशक सहित अन्य संबंधित पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। साथ ही अंतरिम आदेश में अधिकारी को वर्तमान स्कूल से कार्यमुक्त न करने के निर्देश दिए हैं।