रींगस में टेंपो-कैंपर भिड़ंत में 2 की मौत:दिल्ली से खाटूश्याम दर्शन करने आई महिला की जान गई, 5 गंभीर घायल जयपुर रेफर
रींगस में टेंपो-कैंपर भिड़ंत में 2 की मौत:दिल्ली से खाटूश्याम दर्शन करने आई महिला की जान गई, 5 गंभीर घायल जयपुर रेफर

रींगस : खाटूश्याम जी जा रही कैंपर जीप ने टेंपो को टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हो गए। घायलों में से 5 की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया है। हादसा सीकर के रींगस में शनिवार सुबह 3 बजे हुआ।
रींगस थाना एसआई राजेश कुमार ने बताया कि घटना खाटूश्याम जी रोड पर करणी माता मंदिर के पास हुई। मृतकों की पहचान टेंपो ड्राइवर नरेंद्र जाट (35) निवासी अमरसर और दिल्ली निवासी गुद्रा (60) के रूप में हुई है। गुद्रा खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए दिल्ली से आई थीं। शनिवार सुबह तड़के वह रींगस रेलवे स्टेशन से टेंपो में सवार हुई थीं।

हादसे में 8 लोग घायल, 5 की हालत गंभीर
पुलिस ने बताया कि हादसे में 8 लोग घायल हुए। इनमें से बलवंत, प्रिया, पंकज, रजनीश और सुमन की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया है। अन्य घायलों को स्थानीय राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद कैंपर ड्राइवर मौके से फरार हो गया। घायलों में सुरेंद्र (26), अंकुर (18) और राजन (20) भी शामिल हैं, जिनका रींगस अस्पताल में इलाज चल रहा है।
2 साल से चला रहा था टेंपो
पुलिस ने बताया कि ड्राइवर नरेंद्र पिछले दो साल से कोटड़ी धायलान निवासी पूरणमल का टेंपो चलाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। उसके पिता नानूराम खेती-बाड़ी का काम करते हैं। मृतक नरेंद्र चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था। उसके दो पुत्र और एक पुत्री हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
थाना एसआई राजेश कुमार ने बताया कि मृतक के भाई झाबरमल ने कैंपर जीप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। मुकदमा दर्ज करके शवों का पोस्टमॉर्टम करवा दिया गया है और घायलों का इलाज चल रहा है।