परिचालक बागोरिया ने बस में मिले एक लाख पचास हजार रुपए लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय
परिचालक बागोरिया ने बस में मिले एक लाख पचास हजार रुपए लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : झुंझुनूं बस डीपो में कार्यरत परिचालक तरुण बागोरिया को बस में अनजान यात्री के एक लाख पचास हजार रुपए मिले। परिचालक बागोरिया ने उक्त राशि यात्री को वापस लौटाकर ईमानदारी दिखाई और जनता को एक अच्छा सन्देश दिया।
रोडवेज परिचालक बागोरिया ने ईमानदारी दिखाई
रोडवेज परिचालक बागोरिया ने दड़ियों का बास (सीगड़ा) निवासी हरिसिंह के बस में छूटे एक लाख पचास हजार रुपए झुंझुनूं डीपो के मुख्य प्रबंधक गणेश शर्मा, यातायात प्रबंधक महेश व बस स्टेण्ड प्रभारी विजेंद्र की मौजूदगी में लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया। परिचालक बागोरिया की इस ईमानदारी की चर्चा मुख्यालय पर दिनभर होती रही।