चींचड़ोली के बाबा रामदेव मंदिर में रात्रि जागरण मंगलवार को
चींचड़ोली के बाबा रामदेव मंदिर में रात्रि जागरण मंगलवार को
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
इस्लामपुर : गांव चींचड़ोली के बाबा रामदेव मंदिर में 16वां विशाल जागरण का आयोजन मंगलवार को होगा। ग्रामीणों ने बताया कि जागरण में रागिनी कम्पीटिशन भी होगा जिसमें कलाकार अरुण बोस ओर मनु तंवर व डांसर भावना भाटी की टीमें भाग लेंगी। बुधवार को मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा।