[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में दैनिक रेल यात्री संघ ने सौंपा ज्ञापन:रेल सुविधाओं में विस्तार की मांग, 4 मांगें रखी गईं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में दैनिक रेल यात्री संघ ने सौंपा ज्ञापन:रेल सुविधाओं में विस्तार की मांग, 4 मांगें रखी गईं

चिड़ावा में दैनिक रेल यात्री संघ ने सौंपा ज्ञापन:रेल सुविधाओं में विस्तार की मांग, 4 मांगें रखी गईं

चिड़ावा : चिड़ावा में दैनिक रेल यात्री संघ की ओर से रेलवे अधिकारी को ज्ञापन देकर विभिन्न मांगे रखी गई है। संघ के चिड़ावा अध्यक्ष देवेन्द्र वर्मा ने जयपुर में सीनियर डीसीएम कृष्ण कुमार मीना से मुलाकात की। उन्होंने रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में चार प्रमुख मांगें रखी गईं। पहली मांग में मदार-कोलकाता एक्सप्रेस (19607/08) का विस्तार हिसार (वाया चिड़ावा) तक करने की मांग की गई। यह ट्रेन वर्तमान में मदार जंक्शन पर 66 घंटे खड़ी रहती है। प्रस्तावित मार्ग फुलेरा, रींगस, सीकर, झुंझुनूं, चिड़ावा और लोहारू होकर जाएगा।

दूसरी मांग में मैसूर-जयपुर द्विसाप्ताहिक ट्रेन (12975/76) को भी चिड़ावा होते हुए हिसार तक बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया। यह ट्रेन सीकर, झुंझुनूं और लोहारू के रास्ते चलाई जा सकते हैं। तीसरी मांग में लोहारू-जयपुर के बीच नई दैनिक ट्रेन शुरू करने का प्रस्ताव है। यह ट्रेन चिड़ावा, झुंझुनूं और सीकर होकर जाएगी। इसे दोपहर तीन बजे के आसपास चलाने की मांग की गई है। वर्तमान में दोपहर 12:45 बजे के बाद झुंझुनूं से जयपुर के लिए कोई ट्रेन नहीं है। चौथी मांग में हिसार-रामेश्वरम एक्सप्रेस ट्रेन को लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनूं और सीकर के रास्ते चलाने का प्रस्ताव रखा गया। सीनियर डीसीएम ने इन सभी मांगों पर जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Related Articles