ठाठवाड़ी पीएचसी को दो कूलर भेट
ठाठवाड़ी पीएचसी को दो कूलर भेट

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : ग्राम मुकुंदपुरा निवासी भामाशाह सूबेदार रामसिंह यादव ने गुरुवार 1 मई को राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ठाठवाड़ी को 2 कुलर प्रदान किए। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ ज्योति शर्मा ने भामाशाह का आभार जताया।सरपंच डॉ किशोरीलाल यादव ने कहा कि इस अस्पताल की सेवाएं बहुत ही उत्कृष्ट हैं। यहां आस पास ही नहीं बल्कि हरियाणा राज्य के मरीज भी रोजाना इलाज के लिए आते है। यहां निजी अस्पताल से भी अच्छी सुविधा मिलती है। इस अवसर पर नर्सिंग ऑफिसर सुशीला कुमारी, डीईओ प्रदीप यादव, लोकेश एलटी, भरत शर्मा, एएनएम बबीता, सुमन, निर्मला, सुनीता, कुसुमलता अनिकेत, देशराज आदि मौजूद थे।