मजदूर दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया
मजदूर दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : डॉ अनिल शर्मा
शिमला : दा पैरामाउंट पब्लिक स्कूल के सभागार में 1 मई को मजदूर दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया समारोह के मुख्य अतिथि अध्यक्ष विजय सिंह यादव थे समारोह की अध्यक्षता संस्था के प्रिंसिपल शमशेर सिंह ने की। सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधि वत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी स्टाफ सदस्यों [टीचिंग और नॉन टीचिंग] को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रिंसिपल शमशेर, अध्यक्ष विजय सिंह, निर्देशक यशपाल यादव, सचिव सतपाल आदि ने अपने विचार रखे ।निदेशक यशपाल यादव ने कहा कि आज मजदूर दिवस है जो हर साल 1 मई को मनाया जाता है इस दिन मजदूरों को स वैतनिक अवकाश राज्य सरकार की तरफ से दिया जाता है । यह दिन हमारे देश और दुनिया के सभी मेहनतकशों को समर्पित है, जो दिन-रात मेहनत करके हमारे समाज को, हमारे देश और हमारी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाते हैं।
अध्यक्ष विजय सिंह यादव ने कहा कि मजदूर सिर्फ मजदूरी करने वाला व पत्थर उठाने वाला नहीं होता हर वो व्यक्ति जो ईमानदारी से श्रम करता है, वह मजदूर है। किसान, सफाई कर्मी, फैक्ट्री मजदूर, निर्माण कार्य में लगे लोग-इन सभी का योगदान अतुलनीय है। उनकी मेहनत से ही हम अपने घर में चैन से रह पाते हैं, घरों में पढ़-लिखकर आराम से जी पाते हैं।सचिव सतपाल यादव ने कहा कि मजदूर दिवस हमें यह याद दिलाता है कि कोई भी काम छोटा नहीं होता। श्रम की पूजा करनी चाहिए। हमें हर श्रमिक का सम्मान करना चाहिए और उनके अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए।
प्रिंसिपल शमशेर सिंह यादव ने कहा कि आज के दिन हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम सभी मेहनतकश लोगों का सम्मान करेंगे, उनके हक की बात करेंगे, और खुद भी मेहनत को अपनाएंगे। क्योंकि “श्रम ही सच्ची पूजा है।”समारोह में समस्त स्टाफ सदस्यो विद्यालय में अध्ययन रत छात्र-छात्राओं ने भी विभाग लिया।