सरदारशहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी:रेडियो जी हवेली के पास दो मकान मालिकों ने स्वेच्छा से हटाया कब्जा
सरदारशहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी:रेडियो जी हवेली के पास दो मकान मालिकों ने स्वेच्छा से हटाया कब्जा

सरदारशहर : सरदारशहर नगरपरिषद द्वारा शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रही। रेडियो जी की हवेली के पास स्थित अतिक्रमण को हटाया गया। नगरपरिषद सभापति राजकरण चौधरी ने बताया कि 40 वर्ष पहले तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष मोहनलाल चौधरी ने सड़कों को चौड़ा किया था। इससे आवागमन सुचारू रहा। लेकिन वर्तमान में वाहनों की संख्या और जनसंख्या बढ़ने से शहर के मुख्य रास्ते संकरे हो गए हैं। गुरुवार को दो मकान मालिकों ने स्वेच्छा से अपने मकानों का अतिक्रमण हटाया। सभापति ने शहरवासियों से अपील की है कि वे मुख्य रास्तों को चौड़ा करने में नगरपरिषद का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।