सुजानगढ़ थाने में महिला ने खुद पर छिड़का पेट्रोल:एक तरफा कार्रवाई का आरोप,VIDEO; बोली-किराएदार मकान खाली नहीं कर रहा
सुजानगढ़ थाने में महिला ने खुद पर छिड़का पेट्रोल:एक तरफा कार्रवाई का आरोप,VIDEO; बोली-किराएदार मकान खाली नहीं कर रहा

सुजानगढ़ : किरायेदार और मकान मालिक का विवाद सुजानगढ़ थाने में हाई वॉल्टेज ड्रामे के रूप में बदल गया। मकान मालिक महिला ने थाने में खुद पर पेट्रोल डाल लिया। इस दौरान महिला का पति और पिता उसके साथ थे। आनन फानन में पुलिस ने महिला और उसके परिजन को थाने के एक ऑफिस में बिठा लिया। मामला चूरू जिले के सुजानगढ़ कोतवाली का है। घटना बुधवार शाम 3:30 बजे की है।
3 साल पहले पिता ने गिफ्ट किया था मकान
बीदासर निवासी रेख शर्मा ने बताया कि उनकी ससुराल बीदासर में है। लंबे समय से वह अपने पति के साथ नेपाल में रहती है। सुजानगढ़ के गाड़ोदिया गेस्ट हाउस के पास उसके पिता घनश्याम शर्मा का मकान है। जिसमें बनवारीलाल सोनी का परिवार किराए पर रहता है। 3 साल पहले उसके पिता घनश्याम शर्मा ने यह मकान उसे गिफ्ट कर दिया था। इसलिए 2 साल से वह किराएदार को मकान खाली करने के लिए कह रही थी। मगर वह ना तो किराए दे रहे थे, ना ही मकान खाली कर रहे थे। उल्टे धमकियां देते थे। इसको लेकर उन्होंने जनवरी में कोतवाली थाने में परिवाद भी दिया था। मगर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
मंगलवार (29 मई) को उनका परिवार मकान पर पहुंचा और बनवारीलाल के परिवार को मकान खाली करने के लिए कहा। इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझाइश की। मगर कोई नतीजा नहीं निकला।
एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाकर पेट्रोल छिड़का
रेखा ने आरोप लगाया कि मंगलवार की रात किराएदार बनवारीलाल की बेटी प्रियंका सोनी ने उनके पिता और उनके खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। मगर पुलिस ने उनके द्वारा दिए गए परिवाद को दर्ज नहीं किया। पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए महिला (रेखा) ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया।
वहीं पुलिस ने रेखा शर्मा का मेडिकल कराकर उसके खिलाफ शांति भंग का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं मकान मालिक और किराएदार के बीच कुछ शर्तों के साथ मकान खाली करना स्वीकार कर लिया है।
वहीं मामले को लेकर सीआई बेगाराम से बातचीत की गई तो उन्होंने कुछ बोलने से इनकार कर दिया और उच्च अधिकारियों से बातचीत करने के लिए कहा।