[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं के 10 सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर-साइंस ऑप्शनल सब्जेक्ट:तकनीकी शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा, छात्रों के आगे बढ़ने के नए अवसर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं के 10 सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर-साइंस ऑप्शनल सब्जेक्ट:तकनीकी शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा, छात्रों के आगे बढ़ने के नए अवसर

झुंझुनूं के 10 सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर-साइंस ऑप्शनल सब्जेक्ट:तकनीकी शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा, छात्रों के आगे बढ़ने के नए अवसर

झुंझुनूं : सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए झुंझुनूं जिले के 10 सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर साइंस को ऐच्छिक विषय के रूप में शुरू करने की स्वीकृति दी है। जिससे यहां के विद्यार्थियों को अब तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेंगे।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट के आदेशानुसार यह निर्णय छात्रों को डिजिटल युग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करने के उद्देश्य से लिया गया है।

10 स्कूलों में शुरू होगा कंप्यूटर साइंस

जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष ढाका ने बताया कि झुंझुनूं जिले के दस सरकारी स्कूलों का चयन इस योजना के तहत किया गया है। इन स्कूलों में अब विज्ञान, गणित और सामाजिक विज्ञान जैसे पारंपरिक विषयों के साथ-साथ कंप्यूटर साइंस भी एक ऑप्शनल विषय के रूप में उपलब्ध होगा। यह कदम छात्रों को तकनीकी क्षेत्र में अपना करियर बनाने के लिए एक मजबूत नींव प्रदान करेगा। हालांकि, अभी इन स्कूलों के नामों की आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।

कंप्यूटर अनुदेशकों के नए पदों का सृजन

शिक्षा विभाग ने केवल विषय शुरू करने तक ही सीमित न रहकर इन स्कूलों में कंप्यूटर साइंस पढ़ाने के लिए राज्य में वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशकों के 591 नए पदों को भी मंजूरी दी है। हालांकि इन पदों पर नियुक्तियां अभी प्रक्रियाधीन हैं और विभाग द्वारा इसके लिए अलग से आदेश जारी किए जाएंगे। प्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति के बाद स्कूलों में कंप्यूटर साइंस की नियमित कक्षाएं शुरू हो सकेंगी।

ग्रामीण छात्रों के लिए तकनीकी शिक्षा का नया द्वार

इस निर्णय का झुंझुनूं जिले के शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों ने स्वागत किया है। उनका मानना है कि यह ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों के लिए तकनीकी ज्ञान प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर होगा, जो पहले केवल शहरी या निजी संस्थानों तक ही सीमित था। शिक्षकों ने सरकार से जल्द से जल्द योग्य कंप्यूटर अनुदेशकों की नियुक्ति करने का आग्रह किया है ताकि छात्रों को इस नए विषय का प्रभावी ढंग से लाभ मिल सके।

Related Articles