[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

क्रैसर पर फायरिंग और तोड़फोड़ मामला:बबाई पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक पहले ही पकड़ा जा चुका


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़बबाईराजस्थानराज्य

क्रैसर पर फायरिंग और तोड़फोड़ मामला:बबाई पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक पहले ही पकड़ा जा चुका

क्रैसर पर फायरिंग और तोड़फोड़ मामला:बबाई पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक पहले ही पकड़ा जा चुका

बबाई : बबाई पुलिस ने प्रतापपुरा स्थित क्रैसर पर फायरिंग और तोड़फोड़ के मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी। घटना 8 नवंबर की रात करीब 11 बजे की है। मिनावाली ढाणी तन संजयनगर निवासी दलीप सिंह की रिपोर्ट के अनुसार, पांच बदमाश दो बाइकों पर सवार होकर पारस क्रैसर पर आए। बदमाशों ने आफिस में घुसकर तोड़फोड़ की और नकदी लूटने का प्रयास किया। क्रैसर पर अन्य लोगों के पहुंचने पर बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

थानाधिकारी कैलाश चंद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोटपूतली से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में ढाणी अहिरान तन छाजा का नांगल निवासी सुनील यादव उर्फ कालू, भैटंडी निवासी अजीत और कुहाड़ा सरूंड निवासी राजेश उर्फ राजू शामिल हैं। इससे पहले पुलिस ढाणी जाटाला तन मावंडा निवासी पिंटू सैनी को गिरफ्तार कर चुकी थी। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Related Articles