[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

साथ पढ़ने वाली नाबालिग से 2 लड़कों ने रेप किया:किताब लेने के बहाने घर आए, खेत में ले जाकर दुष्कर्म; कोर्ट ने 20 साल जेल भेजा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

साथ पढ़ने वाली नाबालिग से 2 लड़कों ने रेप किया:किताब लेने के बहाने घर आए, खेत में ले जाकर दुष्कर्म; कोर्ट ने 20 साल जेल भेजा

साथ पढ़ने वाली नाबालिग से 2 लड़कों ने रेप किया:किताब लेने के बहाने घर आए, खेत में ले जाकर दुष्कर्म; कोर्ट ने 20 साल जेल भेजा

झुंझुनूं : 12वीं क्लास में पढ़ने वाले 2 नाबालिगों ने अपने साथ पढ़ने वाली नाबालिग लड़की के साथ रेप कर दिया। पहले किताब लेने के बहाने के घर में गए और अश्लील तस्वीरें ले ली। इसके बाद देर रात उसे खेत में बुला कर बारी-बारी रेप किया। घर से गायब हुए गहनों के बारे में जब परिजनों ने नाबालिग से पूछताछ की तो उसने पूरा मामला बता दिया।

मामले में कोर्ट ने 2 आरोपियों को 20-20 साल की सजा सुनाई है। आरोपियों के 21 साल की उम्र पूरा होने तक उन्हें सम्प्रेषण गृह में भेजने के आदेश दिए हैं। इसके बाद उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। मामला झुंझुनूं का है, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम और पॉक्सो के विशेष न्यायाधीश इसरार खोखर ने दोनों आरोपियों पर 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया है। जो पीड़ित प्रतिकार स्कीम के तहत नाबालिग को दे दिया जाएगा।

अब पढ़िए नाबालिग से रेप और ब्लैकमेलिंग की कहानी

किताब लेने घर आए थे दोनों:

सरकारी वकील सुरेंद्र सिंह भाबू ने बताया कि नाबालिग के पिता विदेश में रहते हैं और वहीं काम करते हैं। नाबालिग यहां अपने परिवार के साथ रहती थी। 22 सितंबर 2021 को वह घर पर अकेली थी। इस दौरान दो छात्र उससे किताब मांगने के बहाने घर आए थे। इस दौरान उन्होंने नाबालिग के साथ जबरन अश्लील तस्वीरें ले ली। इसके बाद उसे धमकाने लगे और फोटो सोशल मीडिया पर डालने की धमकी देने लगे।

मां के गहने भी ले गए:

सरकारी वकील ने बताया कि दोनों आरोपी नाबालिग को डरा कर उसकी मां के गहने भी बक्से में से निकाल कर ले गए थे। धमकी देकर गए थे कि अगर आगे से उनकी बात नहीं मानी तो वे सारे फोटोज सोशल मीडिया पर डाल देंगे।

बाइक पर बैठाकर जबरन खेत में ले गए:

सरकारी वकील ने बताया कि इसके बाद 25 सितंबर 2021 को एक आरोपी ने धमकाकर देर रात 11 बजे उसे घर के बाहर बुलाया। वहां दूसरा आरोपी भी मौजूद था। इसके बाद दोनों उसे बाइक पर बैठा कर घर से दूर खेतों में ले गए। वहां दोनों ने नाबालिग के साथ बारी-बारी रेप किया। नाबालिग उन्हें रोकती रही लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद दोनों ने एक साथ उसके साथ रेप कर उसे घर छोड़ दिया।

सरकारी वकील ने बताया-

इसके बाद भी दोनों उसे परेशान करते रहे। इस दौरान घर पर गहने चोरी होने की बात चल गई। जब परिजनों ने नाबालिग से पूछताछ की तो उसने पूरी कहानी बता दी।

इसके बाद 11 मार्च 2022 को नाबालिग ने अपने दादा के साथ थाने में जा कर रिपोर्ट दर्ज करवाई। सरकारी वकील ने बताया कि वारदात के समय तक दोनों आरोपी नाबालिग थे।

17 गवाहों ने दिलाई सजा

सरकारी वकील ने बताया- इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर दोनों के खिलाफ चालान पेश किया था। कोर्ट में इस्तगासा पेश कर कुल 17 गवाह के बयान करवाए और 45 दस्तावेज कोर्ट के सामने प्रस्तुत किए गए। कोर्ट में कहा गया कि ऐसा अपराध बेहद गंभीर है, आरोपियों को इसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए।

21 साल का होने पर जेल में शिफ्ट करने के आदेश

कोर्ट ने आदेश दिया कि जुर्माने की संपूर्ण राशि (50-50 हजार) जमा होने पर पीड़िता को बतौर पीड़ित प्रतिकर अदा की जाए। न्यायालय ने यह भी आदेश दिया कि दोनों आरोपियों को संप्रेषण गृह में भिजवाए जाने के लिए डिटेन करने के वारंट बनाए जाएं। इसके बाद दोनों 21 साल के हो जाएं तब उन्हें जेल में शिफ्ट कर दिया जाए।

Related Articles