[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

* संविधान बचाओ रैली में चूरू से सैकड़ो कार्यकर्ता ‌ जयपुर के लिए रवाना हुए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

* संविधान बचाओ रैली में चूरू से सैकड़ो कार्यकर्ता ‌ जयपुर के लिए रवाना हुए

संविधान बचाओ रैली में चूरू से सैकड़ो कार्यकर्ता ‌ जयपुर के लिए रवाना हुए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चुरु : जिला मुख्यालय से जयपुर में आयोजित संविधान बचाओ रैली में दर्जनों गाड़ियों का काफिला रफीक मण्डेलिया की ओर से रवाना हुआ कांग्रेस जिला प्रवक्ता एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति ने बताया कि जयपुर में रामलीला मैदान में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे की सभा को सुनने जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों से सैकड़ों गाडियां लेकर बड़े जोश के साथ कार्य कर्ता सुबह जल्दी रवानगी ली । सभी विधानसभा क्षेत्रों के गाड़ी चैक पोस्ट टाटीया टोल पर विधानसभा प्रभारी ने की। कार्यक्रम स्थल पर 11बजे के लगभग भारी भरकम कार्य कर्ता की उपस्थिति रही।

चुरु से सोहन लाल मेघवाल पूर्व जिला उप प्रमुख चुरु, जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य श्रवण बसेर, नारायण बालाण अध्यक्ष जिला ओ बी सी प्रकोष्ठ चुरु, अध्यक्ष असलम खोकर शहर ब्रोकर, चुरु, देहांत ब्लोक अध्यक्ष किशोर कुमार धान्दू, विमल शर्मा, पुर्व सरपंच जंग शेर खां भुहाण, राम चन्द्र सुण्डा, डा जमील चोहान, एडवोकेट सद्दाम हुसैन, बुल्लेशाह, चन्दन मेघवाल, शिषपाल स्वामी, अली मोहम्मद भाटी, सीकन्दर खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता जोश के साथ नारे लगाते हुए रवाना हुए।

Related Articles