[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं का CRPF का जवान 18 दिन से लापता:नोएडा ड्यूटी करने के लिए निकले थे, फोन भी बंद; पुलिस कॉल डिटेल्स खंगाल रही


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं का CRPF का जवान 18 दिन से लापता:नोएडा ड्यूटी करने के लिए निकले थे, फोन भी बंद; पुलिस कॉल डिटेल्स खंगाल रही

झुंझुनूं का CRPF का जवान 18 दिन से लापता:नोएडा ड्यूटी करने के लिए निकले थे, फोन भी बंद; पुलिस कॉल डिटेल्स खंगाल रही

गुढ़ागौड़जी : जिले के गुढ़ागौड़जी क्षेत्र के भौड़की गांव निवासी सीआरपीएफ जवान मनोज नीतड़ पुत्र ओमप्रकाश पिछले 18 दिनों से लापता है। 9 अप्रैल को वह अपने घर से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में अपनी ड्यूटी के लिए नोएडा रवाना हुए थे, लेकिन न तो वह अपनी ड्यूटी पर पहुंचे और न ही उसके बाद से उनका परिवार या किसी भी परिचित व्यक्ति से कोई संपर्क स्थापित हो पाया है।

11 अप्रैल को दी थी मिसिंग रिपोर्ट

अपने इकलौते बेटे और भाई के अचानक गायब हो जाने से परिजन गहरे सदमे में हैं। उनकी सलामती के लिए लगातार स्थानीय प्रशासन से गुहार लगा रहे हैं। मनोज के रहस्यमय ढंग से लापता हो जाने के कारण उनके परिवार की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। परिजनों ने इस संबंध में 11 अप्रैल को स्थानीय थाने में मनोज की गुमशुदगी की औपचारिक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

3 सप्ताह में कोई सुराग नहीं

गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुए लगभग 3 सप्ताह का लंबा समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस को अब तक इस मामले में कोई भी ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका है। अब परिजनों और भौड़की गांव के अन्य निवासियों का धैर्य भी धीरे-धीरे जवाब देने लगा है।

बहन बबीता ने बताया कि

वह पुलिस थाने के चक्कर काट रही हैं, लेकिन उन्हें हर बार निराशा ही हाथ लगी है। मेरा भाई बहुत ही जिम्मेदार और संवेदनशील स्वभाव का इंसान है। वह कभी भी बिना किसी को बताए इस तरह अचानक कहीं नहीं जाता था। हमें इस बात का गहरा डर सता रहा है कि कहीं उसके साथ कोई अनहोनी घटना न घट गई हो।

पुलिस बोली- कॉल डिटेल्स खंगाल रहे

पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि सीआरपीएफ जवान मनोज नीतड़ की तलाश जारी है। पुलिस मनोज के मोबाइल फोन नंबर की कॉल डिटेल्स (CDR) का भी गहनता से विश्लेषण कर रही है ताकि उनके अंतिम संपर्कों और संभावित ठिकानों के बारे में कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सके।

पुलिस टीम विभिन्न रास्तों और संभावित स्थानों के सीसीटीवी फुटेज को भी बारीकी से खंगाल रही है, ताकि मनोज के अंतिम गतिविधियों (मूवमेंट्स) के बारे में कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की जा सके। लापता जवान का पता लगाने और मामले में जल्द ही कोई सकारात्मक परिणाम सामने लाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles