उदयपुरवाटी में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि:लोहार्गल धाम में भक्तों की सभा, आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
उदयपुरवाटी में पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि:लोहार्गल धाम में भक्तों की सभा, आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी में लोहार्गल धाम स्थित लोक देवता हीरामल देवमहाराज के स्थान पर सोमवार को पहलगांव आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। देवसेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सभा में उपस्थित वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आतंकवादियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आतंकी घटनाओं में शामिल लोगों के लिए कड़ी सजा की मांग की। सचिव गुर्जर ने कहा कि यह केवल लोकतंत्र पर नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक की आत्मा पर हमला है।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान भक्तों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। इस अवसर पर भेरुजी महाराज के भोपा महेश चौहान, भक्त रतन गुर्जर, मूलचंद गुर्जर, सेवापति बाबूलाल गुर्जर समेत कई प्रमुख भक्त उपस्थित थे। चौमुखा भेरुजी महाराज के भक्त बाबूलाल गुर्जर, धर्मपाल गुर्जर नून, हरीश गुर्जर, रघुवीर गुर्जर और अन्य भक्तगण भी मौजूद रहे।