लायन्स क्लब सुजानगढ़ को मिला विशेष सम्मान:अध्यक्ष कमल तापड़िया समेत तीन पदाधिकारी सम्मानित, क्लब को मेंबरशिप अवॉर्ड
लायन्स क्लब सुजानगढ़ को मिला विशेष सम्मान:अध्यक्ष कमल तापड़िया समेत तीन पदाधिकारी सम्मानित, क्लब को मेंबरशिप अवॉर्ड

सुजानगढ़ : लायंस क्लब इंटरनेशनल की रीजन कॉन्फ्रेंस सर्वोदय 2025 सरदारशहर में आयोजित हुई। रीजन चेयरपर्सन लॉयन एमजेएफ अनिल गोयल की अध्यक्षता में और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लॉयन सुनील अरोड़ा के मुख्य आतिथ्य में लायंस क्लब सरदारशहर डायमंड द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुजानगढ़ लायंस क्लब द्वारा लगातार किए जा रहे सामाजिक सरोकारों और सेवा कार्यों के लिए क्लब अध्यक्ष लॉयन एमजेएफ कमल तापड़िया को आउटस्टैंडिंग प्रेसिडेंट, लॉयन प्रशांत पारीक को आउटस्टैंडिंग सेक्रेटरी एवं लॉयन अशोक जाजू को एप्रिसिएशन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही क्लब को मेंबरशिप अवॉर्ड से नवाजा गया।
इस दौरान मंचस्थ अतिथियों व उपस्थित लायंस क्लब के सदस्यों ने सुजानगढ़ क्लब की टीम के कार्यों की प्रशंसा की। जॉन चेयर पर्सन लॉयन संदीप कंदोई द्वारा क्लब अध्यक्ष को चांदी का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया एवं प्रांतपाल सुनील अरोड़ा ने क्लब अध्यक्ष को मेंबरशिप अवॉर्ड एवं स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। क्लब के सदस्य कमल तापड़िया, प्रशांत पारीक, अशोक जाजू एवं क्लब डायरेक्टर देवकृष्ण मालपानी कार्यक्रम में शामिल हुए।