शोएब खान और नाजिया ने बिना दहेज शादी कर पेश की मिसाल
शोएब खान और नाजिया ने बिना दहेज शादी कर पेश की मिसाल
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए अब सभी वर्गों के युवा आगे आ रहे हैं और आगे होकर इन कुरीतियों के निवारण की दिशा में कदम उठा रहे हैं। इसी सिलसिले में चूरू जिला मुख्यालय पर कॉम तेलियान मैरिज गार्डन, मदीना मस्जिद के पास ,आथुना मोहल्ला निवासी युवा शोएब खान चायल ने महनसर के गांव निवासी दुल्हन नाजिया के साथ एक रुपैय नारियल से बिना दहेज शादी कर एक मिसाल पेश की है।पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक, महनसर में आयोजित विवाह समारोह में मौलाना ने नाजिया पुत्री आरिफ़ खान खोखर से शोएब खान पुत्र नूर हसन ख़ान चायल सहायक प्रशासनिक अधिकारी विधुत विभाग चूरू से निकाह करवाया।
उपहार स्वरूप वर पक्ष ने नारियल और एक रुपया स्वीकार किया।समारोह में शरीक अतिथियों, गणमान्य लोगों ने युवाओं की इस पहल की सराहना की और दूल्हा-दुल्हन के खुशहाल भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। शोएब खान के पिता नूर हसन खान ने बताया कि शोएब ने जब बिना दहेज शादी का अपना प्रस्ताव रखा तो पूरे परिवार ने इसे खुशी से स्वीकार किया और इस पहल की सराहना की।
कार्यक्रम में शरीक हुए विद्युत विभाग में एम डी रहे निसार अहमद खान राजगढ़ ने कहा कि इस प्रकार के उदाहरण समाज के लिए प्रेरणास्रोत बनते हैं। सेवानिवृत विद्युत विभाग सहायक अभियंता शादीराम गोठवाल, भामस के सतीश सिंह राठौड़ ,मुंशी खान मोयल, प्रशासनिक अधिकारी सरिता कवंर राठौड़ रियाजत खान, चूरू जिला वक्फ़ बोर्ड सरपरस्त जमील चौहान, आदि।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1972985


