जिला विधि सेवा प्राधिकरण की पहल पर पृथ्वी दिवस सप्ताह के रूप में बनाने का सुरक्षित संकल्प लिया प्रजापति
जिला विधि सेवा प्राधिकरण की पहल पर पृथ्वी दिवस सप्ताह के रूप में बनाने का सुरक्षित संकल्प लिया प्रजापति

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविन्द्र कुमार के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शरद कुमार ब्यास अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश की निगरानी में जिला मुख्यालय निकटवृति गांधी ग्राम रामसरा में पृथ्वी दिवस पर राउमावि रामसरा के इक्कों क्लब एवं सिविल राइट सोसायटी चुरु के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण जन एवं छात्र छात्राओं ने गांव को पॉलिथीन मुक्त बनाने, वृक्षारोपण करने, खेजड़ी सुरक्षा जनजागरण करने, अधिकाधिक पोंधे लगाने, वर्षा जल संरक्षण संग्रहण करने, जलग्रहण के लिए सोखता गढ़ा जनजागृति, नशामुक्ति गुटखा निषेध प्रेरणा देने, नल सुरक्षा पानी की बचत करने, घर घर किचन गार्डन लगाने, शुद्ध सब्जीयों के बीजों का वितरण करने का एक सप्ताह तक लगातार अभियान चलाने का स्वैच्छिक संकल्प लिया। कार्यक्रम में शाला स्टाफ,स्कुली छात्र छात्राओं व ग्रामीण जन ने पोलीथीन बैग्स एकत्र कर नष्ट किए, साफ सफाई कर अभियान की वैध गोविंद शर्मा के नेतृत्व में शुरुआत की। सीविल राइट सोसायटी चुरु के जिला अध्यक्ष एवं विधिक चेतना समिति के सदस्य एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति ने बच्चों से कहा कि इस तरह का कार्यक्रम स्वैच्छिक श्रमदान जिले के हर गांव में शुरुआत होनी चाहिए। पानी व्यर्थ बहने से रोक कर सोखता गढ़ा घर घर बना कर भुमि का जल स्तर बढ़ाने का रचनात्मक कार्य करना समय की आवश्यकता है फालतू बहाव का रुका हुआ पानी वायु प्रदुषण के साथ ही मलेरिया, चिकन गुनीया, डेंगू जैसी बीमारी सुस्वास्थ्य के लिए बाधक है उन्होंने कहा कि विवाह शादीयों की फिजुल खर्च को रोक कर उस पैसे का सदुपयोग वर्षा जल संग्रहण के लिए छत को वर्षांत के पानी से जोड़ने के घरेलू कुंड को बढ़ावा देने की पहल होनी चाहिए। वर्षा जल आज अमृत जल है, पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक पोंधे कम पानी में लगने वाले को सार्वजनिक भुमि में लगाने व संरक्षण की पहल करनी चाहिए। कार्यक्रम में इको क्लब प्रभारी अनिल कुमार, शाला स्टाफ आसिफ खान,सलेमुदिन, देवेन्द्र गहलोत, सुरेन्द्र कुमार तंवर, अहमद अली खान, ग्रामीण राजेश शर्मा, नागर मल प्रजापत, गोपीराम बींवाल, पुनम घासोलिया, श्योचन्द जांगीड़, रुपाराम नायक, भारत अक्षय प्रजापत ने सहभागिता दी। कार्यक्रम में एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण की प्रतीक्षा दिलाई, सहभागी सभी ग्रामीण जन ने विधिक सेवा प्राधिकरण चुरु की ओर से पृथ्वी दिवस को पुरे सप्ताह के रुप में मनाने का स्वैच्छिक संकल्प लिया।