सैन क्रिकेट प्रीमीयर लिग से सैन जयंती महोत्सव शुरू
रूद्र इलेवन और रक्षक इलेवन में बुधवार को होगा फाइनल मुकाबला, 25 अप्रेल की सुबह निकलेगी शोभयात्रा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर चार दिवसीय सैन जयंती महोत्सव का आगाज मंगलवार को सैन क्रिकेट प्रिमीयर लिग से हुआ। आयोजन में 22 व 23 अप्रेल को क्रिकेट प्रतियोगिता, 24 अपे्ल मेहन्दी व चित्रकला प्रतियोगिता, महिला कीर्तन व रात्रि जागरण होगा। चूरू सैन सेवा समिति अध्यक्ष राजेष रक्षक ने बताया कि बुधवार सुबह सेठाणी जोहड़ में दो मुकाबले हुए। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला रूद्र इलेवन व गढ इलेवन के बीच खेला गया। जिसमें रूद्र इलेवन ने गढ़ इलेवन को करारी शिकस्त दी। दूसरा मुकाबला भाटी इलेवन व रक्षक इलेवन में हुआ। रोमाचंक मुकाबले में रक्षक इलेवन 16 रनों से जीत गयी। इससे पहले मुख्य अतिथि गोपाल कालोया, अविनाश रक्षक, नरेंद्र भाटी व श्याम सुंदर भाटी ने खिलाड़ियों से परिचय किया। गोपाल कालोया ने बताया कि खिलाड़ी खेल को खेल भावना से खेले। उन्होंने समाज के युवाओं को शिक्षा के साथ साथ खेल क्षेत्र में भी आगे बढ़ने की बात कहीं। उन्होंने समाज के युवाओं से नशाखोरी से दूर रहने का आह्वान किया। समिति अध्यक्ष राजेश रक्षक ने बताया कि बुधवार सुबह सेठाणी जोहड़ में रूद्र इलेवन और रक्षक इलेवन में फाइनल मुकाबला होगा। उन्होंने बताया कि 25 अप्रेल को सैन जयंती पर आयोजित समारोह में मंदिर प्रांगण में विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा समाज की प्रतिभाओं का भी सम्मान किया जायेगा।