[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने जनसुनवाई कर सुनीं नागरिकों की समस्याएं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने जनसुनवाई कर सुनीं नागरिकों की समस्याएं

नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने जनसुनवाई कर सुनीं नागरिकों की समस्याएं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : विधायक विक्रम सिंह जाखल ने सोमवार को अपने कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया, जिसमें क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं और मांगें उनके समक्ष रखीं।

विधायक जाखल ने प्रत्येक फरियादी की बात गंभीरता से सुनी और संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जनसुनवाई में पानी, सड़क, बिजली, पेंशन, राजस्व और सामाजिक कल्याण योजनाओं से जुड़ी कई समस्याएं सामने आईं।

विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा है कि आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान हो और जनता को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिले। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से जुड़े कार्यों में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनसुनवाई में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता व आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जनसुनवाई का उद्देश्य जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच संवाद को मजबूत करना तथा समस्याओं का स्थानीय स्तर पर समाधान सुनिश्चित करना रहा।

Related Articles