[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विश्व पृथ्वी दिवस मनाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़फतेहपुरराजस्थानराज्यसीकर

विश्व पृथ्वी दिवस मनाया

विश्व पृथ्वी दिवस मनाया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : शोयब अली खान

फतेहपुर : राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ मुख्यालय स्काउट भवन फतेहपुर में प्रभारीवि सहायक जिला कमिश्नर एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सभागार में आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर ने पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की।

प्रधानाचार्य राजकुमार माहिच, रशीद अली ने भी अपने संबोधन में वृक्षारोपण के महत्व को समझाते हुए पृथ्वी को बचाने की महती आवश्यकता बताई। अर्जुन लाल शर्मा स्काउटर ने पर्यावरण पर शानदार प्रेरक गीत प्रस्तुत किया। प्रचंड गर्मी में मूक पक्षियों को बचाने के लिए परिंडे तथा चुग्गा पात्र लगाने का अभियान शुरू किया गया। इससे पूर्व स्वतंत्रता सेनानी चंद्रसिंह बिजारणिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीबीपुर बड़ा में स्काउटर आदित्य सक्सेना के मार्गदर्शन में स्काउट्स ने पोस्टर प्रतियोगिता, परिंडे बांधना, पौधों के थांवले बनाकर जल सेवा, पालिथीन को एकत्रित कर जलाया गया।

इस अवसर पर सहायक सचिव ईश्वर सिंह नेहरा आदित्य सक्सेना, बनवारी लाल नेहरा, हंसराज पूनिया, संतोष चौधरी सहित अनेक अध्यापक/अध्यापिकाओं ने सहभागिता की। कार्यक्रम का संचालन प्रीएएलटी स्काउटर मोतीराम महिचा ने किया।

Related Articles