चिड़ावा के वार्ड 10 और 11 में पेयजल संकट:15 दिनों से सूखी पड़ी टंकी, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
चिड़ावा के वार्ड 10 और 11 में पेयजल संकट:15 दिनों से सूखी पड़ी टंकी, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

चिड़ावा : चिड़ावा में बढ़ते तापमान के कारण पेयजल संकट गंभीर होता जा रहा है। वार्ड 10 और 11 के लोगों को पिछले 15 दिनों से पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। चौधरी कॉलोनी स्थित सामुदायिक विकास भवन में एक सार्वजनिक कुआं है। ये कुआं जलदाय विभाग की टंकी से जुड़ा हुआ है। इसी टंकी से दोनों वार्डों में पानी की आपूर्ति होती थी। जलदाय विभाग ने 15 दिन पहले इस कुएं को सूखा घोषित कर दिया। विभाग का दूसरा ट्यूबवेल भी कम पानी की वजह से ठीक से काम नहीं कर रहा है।
स्थानीय लोग लगातार जलदाय विभाग का चक्कर लगा रहे हैं। विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति और कर्मचारियों के असंतोषजनक जवाबों से लोग परेशान हैं। मंगलवार को क्षेत्र के लोगों ने तहसीलदार कमलदीप पूनिया को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने समस्या के जल्द समाधान की मांग की है। वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। लोगों को रोजाना पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। जलदाय विभाग के अधिकारियों से मुलाकात न हो पाने से लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।