[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में नई यातायात व्यवस्था लागू:बसों सहित भारी वाहनों की एंट्री बंद, नए बस स्टैंड से संचालन शुरू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसुजानगढ़

सुजानगढ़ में नई यातायात व्यवस्था लागू:बसों सहित भारी वाहनों की एंट्री बंद, नए बस स्टैंड से संचालन शुरू

सुजानगढ़ में नई यातायात व्यवस्था लागू:बसों सहित भारी वाहनों की एंट्री बंद, नए बस स्टैंड से संचालन शुरू

सुजानगढ़ : सुजानगढ़ शहर में मंगलवार से नई यातायात व्यवस्था लागू हो गई है। कलेक्टर अभिषेक सुराना के नो एंट्री जोन गजट नोटिफिकेशन के तहत शहर में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने बीडीएस सर्कल पर बैरिकेड्स लगाकर छापर और सालासर की तरफ से आने वाले वाहनों को पुराने बस स्टैंड की तरफ जाने से रोका। लाडनूं रोड पर डीएसपी ऑफिस के पास भी बैरिकेड्स लगाए गए हैं।

नई व्यवस्था के तहत यात्री वाहन छापर तिराहे से बीडीएस चौराहा होते हुए नए बस स्टैंड जाएंगे। वापसी में बस स्टैंड से बीडीएस छापर तिराहा होते हुए मेगा हाइवे से डीएसपी ऑफिस तक का रूट तय किया गया है। बीडीएस चौराहा से शहर होते हुए डीएसपी ऑफिस तक यात्री वाहनों का आवागमन सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

कुछ वाहनों को प्रतिबंध से छूट दी गई है। इनमें 3 टन तक के छोटे माल वाहन, दूध, फल, सब्जी, कृषि उत्पाद और पेट्रोलियम पदार्थों के वाहन शामिल हैं। भवन निर्माण सामग्री के वाहनों को रात 11 बजे से सुबह 8 बजे तक की छूट मिली है। स्कूल वाहन और एंबुलेंस को भी प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है।

एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा ने टेम्पो चालकों को निर्देश दिए हैं कि वे नई व्यवस्था में सहयोग करें और अनावश्यक किराया न बढ़ाएं। नई व्यवस्था लागू होने के बाद शहर में ट्रैफिक का दबाव कम हुआ है और नए बस डिपो पर यात्रियों की आवाजाही बढ़ी है।

Related Articles