[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

काली पहाड़ी को अलग पंचायत बनाने की मांग:तीन हजार से अधिक मतदाताओं वाले गांव ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, रामकुमारपुरा से अलग होने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

काली पहाड़ी को अलग पंचायत बनाने की मांग:तीन हजार से अधिक मतदाताओं वाले गांव ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, रामकुमारपुरा से अलग होने की मांग

काली पहाड़ी को अलग पंचायत बनाने की मांग:तीन हजार से अधिक मतदाताओं वाले गांव ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, रामकुमारपुरा से अलग होने की मांग

खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के काली पहाड़ी गांव के ग्रामीणों ने अलग पंचायत बनाने की मांग को लेकर एसडीएम मुकेश चौधरी को ज्ञापन सौंपा है। काली पहाड़ी वर्तमान में रामकुमारपुरा पंचायत के अधीन आता है। यह राजस्व गांव आबादी के हिसाब से बड़ा है। पंचायत मुख्यालय रामकुमारपुरा से काली पहाड़ी की दूरी अधिक होने के कारण ग्रामीणों को कार्यों में परेशानी होती है। गांव में तीन हजार से अधिक मतदाता हैं। यहां की अधिकांश जमीन राजस्व भूमि में आती है। गांव के ज्यादातर लोग सेना, सशस्त्र बल और पूर्व सैनिक हैं। ग्रामीणों का कहना है कि काली पहाड़ी राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सभी नियम पूरे करती है।

पूर्व में नई पंचायतों के गठन का प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन काली पहाड़ी को छोड़कर लालगढ़ को पंचायत बनाया जा रहा है। लालगढ़ से रामकुमारपुरा पंचायत मुख्यालय छह किलोमीटर दूर है। ग्रामीणों का कहना है कि काली पहाड़ी के नजदीक होने से लोगों को अधिक लाभ मिलेगा।

ग्रामीणों ने मांग की है कि पंचायत पुनर्गठन में काली पहाड़ी, लालगढ़ और जसवंत नगर को रामकुमारपुरा पंचायत से अलग कर काली पहाड़ी को नई पंचायत बनाया जाए। इस मौके पर पूर्व सरपंच रेवती देवी सहित मोहन सिंह, रविन्द्र सिंह, लीलू सिंह, शक्ति सिंह, मनफूल, शेर सिंह, संदीप सिंह, माल सिंह, जयपालसिंह, अमरसिंह, नरेंद्र, रोशन सिंह, सुरेंद्र सिंह, अजय सिंह, रणवीर सिंह, पृथ्वी सिंह, दीपेंद्र सिंह, विक्रम सैनी, इंद्रसिंह, मोतीराम, जयनारायण, छाजूराम, सत्यवीर कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles