[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

ग्रामीणों ने किया प्रशासनिक फैसले का विरोध:नंगली सलेदी सिंह पंचायत को खेतड़ी से हटाकर बबाई में शामिल करने पर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

ग्रामीणों ने किया प्रशासनिक फैसले का विरोध:नंगली सलेदी सिंह पंचायत को खेतड़ी से हटाकर बबाई में शामिल करने पर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

नंगली सलेदी सिंह पंचायत को बबाई पंचायत समिति में शामिल करने का विरोध, ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर की खेतड़ी में रखने की मांग

खेतड़ी : राज्य सरकार द्वारा खेतड़ी विधानसभा में बबाई पंचायत समिति के विस्तार के साथ पंचायतों के शामिल करने के विरोध होने लगा है। सोमवार को नंगली सलेदी सिंह के ग्रामीणों ने बबाई पंचायत समिति में शामिल करने का विरोध करते हुए खेतड़ी पंचायत समिति में रखने की मांग की है। एसडीएम मुकेश चौधरी को दिए ज्ञापन में बताया कि नंगली सलेदी सिंह पंचायत वर्तमान में खेतड़ी पंचायत समिति के अधीन है तथा राज्य सरकार द्वारा नवगठित पंचायत समिति बबाई में पंचायत क्षेत्र को शामिल किया जा रहा है। खेतड़ी से नंगली सलेदी सिंह पंचायत की दूरी मात्र 16 किलोमीटर है तथा यातायात के संसाधनों का भी कोई अभाव नहीं है। इसके बावजूद भी नंगली सलेदी सिंह पंचायत को खेतड़ी से हटाकर बबाई पंचायत समिति में शामिल किया जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि बबाई से नंगली की दूरी अधिक होने व संसाधनों का अभाव होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। नंगली सलेदी सिंह पंचायत को बबाई पंचायत समिति में शामिल करने की सूचना पर ग्रामीणों की ओर से आमसभा का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वसम्मति से ग्रामीणों ने खेतड़ी पंचायत समिति के अधीन रहने मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि यदि नंगली सलेदी सिंह के ग्रामीणों की भावनाओं को नजरंदाज कर बबाई पंचायत समिति में शामिल किया गया तो ग्रामीणों की ओर से बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर सरपंच संदीप सिंह, राजेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, उम्मेदसिंह, कैप्टन पाबूदान सिंह, गणपत सिंह, सुभाष, राजेंद्र, सुरेंद्र सिंह, दुर्गा प्रसाद, संतोष कुमार, दयाल सिंह, सुरेश सिंह, महेंद्र सिंह सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles