जल संरक्षण पर कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन:छात्रों और शिक्षकों ने ली वर्षा जल संचयन की शपथ, विशेषज्ञों ने कहा- पानी की एक-एक बूंद बचाना जरुरी
जल संरक्षण पर कॉलेज में कार्यशाला का आयोजन:छात्रों और शिक्षकों ने ली वर्षा जल संचयन की शपथ, विशेषज्ञों ने कहा- पानी की एक-एक बूंद बचाना जरुरी

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के राजकीय कॉलेज में सोमवार को रेनवाटर हार्वेस्टिंग और जल संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों ने जल संरक्षण की शपथ ली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एडवोकेट मोतीलाल सैनी ने स्वच्छ पेयजल की कमी को एक बड़ी चुनौती बताया। उन्होंने कहा कि इस समस्या का स्थायी समाधान वर्षा जल संचयन और प्राकृतिक जल स्रोतों का संरक्षण है। ‘कैच द रेन’ अभियान की जानकारी देते हुए हंसा यादव ने बताया कि जल संरक्षण में सरकार और जनता दोनों की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक खाली जमीन पर पौधे लगाकर इस अभियान में योगदान कर सकता है।
सहायक लेखा अधिकारी सांवरमल वर्मा ने जल के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में सभी ने पानी का समुचित उपयोग और प्रत्येक बूंद का संचयन करने की शपथ ली। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गोकुलचंद सैनी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लोकेश चौधरी, प्रताप सिंह और प्रवीणा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।