आंबेडकर शिक्षा समिति की कार्यकारिणी का गठन:रोहिताश्व महरानिया बने संरक्षक, अब हर पूर्णिमा को होगी बैठक
आंबेडकर शिक्षा समिति की कार्यकारिणी का गठन:रोहिताश्व महरानिया बने संरक्षक, अब हर पूर्णिमा को होगी बैठक

चिड़ावा : रविदास मंदिर प्रांगण में सोमवार शाम को आंबेडकर शिक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। पार्षद बाबूलाल सोलंकी की अध्यक्षता में हुई, इस बैठक में सर्वसम्मति से रोहिताश्व महरानिया को समिति का संरक्षक नियुक्त किया गया। नवनियुक्त संरक्षक महरानिया ने कहा कि वे सभी को साथ लेकर संगठन को मजबूत करेंगे। उन्होंने समिति के मानवीय कार्यों को बढ़ाने का संकल्प लिया। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि हर पूर्णिमा को संगठन की मासिक बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक में दलिप कुमार बालान को चिड़ावा नगर मंडल का अध्यक्ष बनाया गया। घिसाराम को उपाध्यक्ष, कबीर को कोषाध्यक्ष और ऋषिकेश वर्मा को महासचिव नियुक्त किया गया। नरेन्द्र चंदेलिया, रतिराम धानिया, जगदीश महरानिया, केसुराम और मंगेश भगत को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया। बैठक में कैप्टन शंकर लाल महरानिया, श्योप्रसाद खुडोत, लक्ष्मण महरानिया और विकास बुलानीय सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।