[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जलदाय विभाग की बड़ी लापरवाही:चिड़ावा में 35 घरों में पिछले 5 दिन से आ रहा गंदा पानी, लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जलदाय विभाग की बड़ी लापरवाही:चिड़ावा में 35 घरों में पिछले 5 दिन से आ रहा गंदा पानी, लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी

जलदाय विभाग की बड़ी लापरवाही:चिड़ावा में 35 घरों में पिछले 5 दिन से आ रहा गंदा पानी, लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी

चिड़ावा : चिड़ावा में जलदाय विभाग की लापरवाही से लोगों को गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर में कई स्थानों पर पाइप लाइन लीकेज की वजह से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। सीवरेज का पानी पीने के पानी की सप्लाई लाइन में मिल रहा है। वार्ड 20 में डॉक्टर ओमप्रकाश पचरंगिया मार्ग स्थित ककरानियों के घर के पास वॉल में लीकेज है। स्थानीय निवासियों ने कई बार शिकायत की। लेकिन विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

वार्ड 17 की अरड़ावतिया कॉलोनी में स्थिति ज्यादा खराब है। यहां 35 घरों में पिछले 5 दिनों से गंदा पानी आ रहा है। वार्ड में लगे ट्यूबवेल की सप्लाई लाइन कई जगहों से लीक है। इस वजह से सीवर और नालियों का पानी घरेलू नलों में मिल रहा है। लोग न कपड़े धो पा रहे हैं और न ही पीने का पानी मिल रहा है। प्रद्युम्न अरड़ावतिया, अविनाश, श्याम, नवीन और जगदीप समेत कई स्थानीय निवासियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करेंगे। जेईएन ने कहा कि वे जल्द ही मौका देखकर लाइन की मरम्मत करवा देंगे।

Related Articles