महिलाओं ने जलदाय विभाग ऑफिस में किया प्रदर्शन:बोलीं-एक महीने से पानी के लिए परेशान, ट्यूबवेल में घटिया क्वालिटी के तार उपयोग करने का आरोप
महिलाओं ने जलदाय विभाग ऑफिस में किया प्रदर्शन:बोलीं-एक महीने से पानी के लिए परेशान, ट्यूबवेल में घटिया क्वालिटी के तार उपयोग करने का आरोप

चिड़ावा : चिड़ावा के वार्ड नंबर 9, 15, 16 और 20 में पिछले एक माह से पेयजल आपूर्ति की गंभीर समस्या बनी हुई है। परेशान वार्डवासी जलदाय विभाग के ऑफिस पहुंचे। महिलाओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए विभागीय कर्मचारियों को फटकार लगाई। आरोप लगाया कि इन वार्डों में स्थित ट्यूबवेल की मोटर में निम्न गुणवत्ता के तार का उपयोग किया गया है। इस कारण जलापूर्ति व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इस दौरान गंगाधर वर्मा, बिल्लू राम वर्मा, विष्णु जोशी, राजकुमावत, जगदीश कुमावत, जीवन और बुधराम कुमावत समेत कई लोग मौजूद रहे। साथ ही सीताराम, विनोद कुमावत, सुशील कुमार और सुरेश शर्मा भी वहां पहुंचे। महिलाओं में नीलम, भारती, संतोष, मीरा, विद्या, सुमित्रा, रुक्मिणी, संतोष देवी और संजू शामिल थीं।