[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पुर्व जिला शिक्षा अधिकारी को‌ प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पुर्व जिला शिक्षा अधिकारी को‌ प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

पुर्व जिला शिक्षा अधिकारी को‌ प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चुरू : जिला मुख्यालय पर ‌ के.टि.सी. अकादमी स्कूल ‌ तेलियान बाडी में एक सम्मान समारोह रखा गया जिसके मुख्य अतिथि ‌ अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एहसान गोरी एव ‌ डॉ अब्बास खान, डॉ तरन्नुम बानो, ने ‌ पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ‌ निसार खान व ‌ शाहिना खान एव इसब खान चिकित्सा विभाग का फूल माला व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ‌ ज्ञात रहे आप हज करने के लिए मक्का और मदीना की यात्रा पर जा रहे हैं । आपसे सभी ने मक्का मदीना की यात्रा के दौरान देश के लिए अमन चैन व दुआओं के लिए कहा । डॉक्टर गोरी ने कहा कि आपने शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्य कीए आज के युवाओं को इनसे शिक्षा लेनी चाहिए। ‌ और इसब खान चिकित्सा विभाग से रिटायर्ड हैं। इन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में खूब सेवाएं दी हैं और आज भी यह अपनी सेवाएं निस्वार्थ ‌ चिकित्सा कैंपों द्वारा दे रहे हैं ।समारोह की अध्यक्षता कर रहे । शिक्षाविद् हाजी यूसुफ खान चौहान ‌ ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में एडवोकेट इब्राहिम गोरी, ‌ मोहम्मद अली पठान, उस्मान अंसारी, सिराज खान जोईया,‌ रिटायर्ड प्रिंसिपल राशिद खान मोयल आदि उपस्थित रहे। सभी मेहमानों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। जिसमें स्टाफ के युसूफ खान नर्सिंग ऑफिसर, तोफिक हुसैन नसिंग ऑफिसर, सुलेमान खान, शरीफ खान, जावेद सोलंकी, प्रियंका भूरिया, विजय कुमार, वाहिद अली, ‌सफीक खान, आदि ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने किया।

Related Articles