पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के जन्मदिन पर लाइन पुलिस में आयोजित होगा संकल्प दिवस समारोह
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के जन्मदिन पर लाइन पुलिस में आयोजित होगा संकल्प दिवस समारोह
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चुरू : जिला मुख्यालय पर आज मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ सहित उपस्थित रहेंगे कई मंत्री व वरिष्ठ नेता। 21 अप्रैल को लाइन पुलिस में आयोजित होने वाले पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिन के अवसर पर हो रहे संकल्प दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत सहकारिता मंत्री गौतम दक भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह सहित अनेक वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहेंगे ।
जिला अध्यक्ष बसंत शर्मा ने बताया कि लाइन पुलिस में सुबह 10:00 बजे आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है कार्यक्रम में लाखों की संख्या में कार्यकर्ता पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के अभिनंदन समारोह संकल्प दिवस कार्यक्रम में उपस्थित होकर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करेंगे ।उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में संपूर्ण तैयारी कर ली गई है एवं सभी वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में लगातार कार्यकर्ता लोगों से संपर्क कर उन्हें इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में आने के लिए न्योता दे रहे हैं ।