विधायक सुरेश मोदी ने सीएम भजनलाल से की मुलाकात:नीमकाथाना को जिला बनाए रखने की मांग, कुंभाराम लिफ्ट नहर का मुद्दा भी उठाया
विधायक सुरेश मोदी ने सीएम भजनलाल से की मुलाकात:नीमकाथाना को जिला बनाए रखने की मांग, कुंभाराम लिफ्ट नहर का मुद्दा भी उठाया

नीमकाथाना : नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने शनिवार देर शाम को सीकर सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर नीमकाथाना को जिला बनाए रखने की मांग की। विधायक मोदी ने कहा कि क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति और जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए नीमकाथाना का जिला बने रहना आवश्यक है। इससे स्थानीय लोगों को प्रशासनिक कार्यों के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और समय के साथ-साथ संसाधनों की भी बचत होगी।
जल संकट पर भी जताई चिंता
विधायक ने कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का पानी नीमकाथाना क्षेत्र में शीघ्र पहुंचाया जाए, क्योंकि गर्मी में जल संकट लगातार गहराता जा रहा है और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अधूरे विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करने की मांग
विधायक मोदी ने क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और सिंचाई से जुड़ी योजनाएं अधूरी पड़ी हैं, जिन्हें सरकार प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराए।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधायक की सभी मांगों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि राज्य सरकार जनहित में सकारात्मक निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हर क्षेत्र की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।