21 को सीकर जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम:दांतारामगढ़ में करेंगे मूर्ति अनावरण, भाजपा कार्यकर्ता करेंगे स्वागत
21 को सीकर जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम:दांतारामगढ़ में करेंगे मूर्ति अनावरण, भाजपा कार्यकर्ता करेंगे स्वागत

सीकर : सीएम भजनलाल शर्मा 21 अप्रैल (सोमवार) को एक दिवसीय सीकर जिले के दौरे पर रहेंगे। सीएम दोपहर 2:35 बजे चूरू से प्रस्थान कर दोपहर 3:10 बजे हेलीपेड प्रेमपुरा (डांसरोली) दांतारामगढ़ पहुंचेंगे। दोपहर 3:15 बजे हेलीपेड प्रेमपुरा से गाड़ी से प्रस्थान कर दोपहर 3:20 बजे हिण्डाला फार्म हाउस ग्राम प्रेमपुरा पहुंचेंगे।
प्रतिमा अनावरण समारोह में शामिल होंगे
दोपहर 3:20 बजे से 4:20 बजे तक दिवंगत ईश्वर राम हिण्डाला की प्रतिमा अनावरण समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा शाम 4:20 बजे प्रेमपुरा से कार द्वारा प्रस्थान कर 4.25 बजे हेलीपेड प्रेमपुरा पहुंचेंगे। जहां से हेलिकॉप्टर द्वारा ग्राम चौरू तहसील फागी के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।