सवाई बलवानियां में पुराने रास्ते को लेकर विवाद:ग्रामीणों का तहसील कार्यालय के सामने प्रदर्शन, पुलिस तैनात
सवाई बलवानियां में पुराने रास्ते को लेकर विवाद:ग्रामीणों का तहसील कार्यालय के सामने प्रदर्शन, पुलिस तैनात

सरदारशहर : सरदारशहर में ग्राम सवाई बलवानियां के ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन सैकड़ों वर्षों से चले आ रहे रास्ते को खुलवाने की मांग को लेकर किया गया। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे राजेंद्र राजपुरोहित ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी, प्रदर्शन जारी रहेगा। मुख्यमंत्री ने पहले ही पुराने रास्तों को राजस्व रिकॉर्ड में कटाणी रास्ते घोषित करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि एक व्यक्ति ने प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में हथियारबंद लोगों को भेजकर रास्ते पर दीवार बनवा दी। इस कारण ग्राम सवाई बलवानिया के लोगों में रोष है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात है।