तेज रफ्तार पिकअप से बचने में बाइक फिसली:मजदूरी करने जा रहे चाचा-भतीजे घायल, राहगीर ने अस्पताल पहुंचाया
तेज रफ्तार पिकअप से बचने में बाइक फिसली:मजदूरी करने जा रहे चाचा-भतीजे घायल, राहगीर ने अस्पताल पहुंचाया

चूरू : चूरू में शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में चाचा-भतीजे घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए डीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। काकलासर का गोकुलराम (42) अपने भतीजे सुनील (23) के साथ कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी करने जा रहा था। सरदारशहर-बालरासर रोड पर सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप को देखकर उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया। जिससे बाइक फिसल गई, जिससे दोनों गिरकर घायल हो गए। रास्ते से गुजर रहे एक बोलेरो सवार ने मदद की। उसने दोनों घायलों को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को ट्रोमा सेंटर में भर्ती किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। डॉक्टरों के अनुसार दोनों घायलों की हालत स्थिर है। उनका इलाज जारी है।