अवैध खनन पर नीमकाथाना पुलिस की कार्रवाई:ट्रैक्टर-ट्रॉली, जेसीबी और डंपर जब्त, खनन माफियाओं के खिलाफ केस दर्ज
अवैध खनन पर नीमकाथाना पुलिस की कार्रवाई:ट्रैक्टर-ट्रॉली, जेसीबी और डंपर जब्त, खनन माफियाओं के खिलाफ केस दर्ज

नीमकाथाना : जयपुर रेंज के आईजी अजयपाल लाम्बा और सीकर एसपी भुवन भूषण यादव के निर्देश पर नीमकाथाना में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। नीमकाथाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गिरधारी लाल शर्मा और एएसपी रोशन मीणा के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में पाटन, डाबला, नीमकाथाना कोतवाली और माइनिंग विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया।
18 अप्रैल को ढाणी बाघसिंह वाली में अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया गया। इसके अलावा, सीकर-नीमकाथाना रोड स्थित अशोका होटल के पीछे गुहाला में दो खेतों में अवैध बजरी भंडारण की शिकायत पर राजस्व विभाग को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है। साथ ही, ओवरलोड गिट्टी से भरे एक डंपर को भी जब्त कर परिवहन विभाग को सूचित किया गया है।