रींगस में नगरपालिका के परिसीमन पर विवाद:35 वार्डों के नए सीमांकन को लेकर एसडीएम को सौंपी आपत्तियां, पार्षदों ने दी आंदोलन की चेतावनी
रींगस में नगरपालिका के परिसीमन पर विवाद:35 वार्डों के नए सीमांकन को लेकर एसडीएम को सौंपी आपत्तियां, पार्षदों ने दी आंदोलन की चेतावनी

रींगस : रींगस नगरपालिका के वार्ड 35 के परिसीमन को लेकर विवाद गहरा गया है। शुक्रवार को एक दर्जन से अधिक पार्षदों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर आपत्तियां दर्ज कराईं। पार्षदों का आरोप है कि 2011 की जनसंख्या के आधार पर किया गया यह परिसीमन मनमाना है। उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार गुप्ता ने आपत्तियों पर नियमानुसार कार्रवाही का आश्वासन दिया है।
कांग्रेस पार्षद हरदयाल बलोदा ने कहा कि वार्डों का परिसीमन सरकारी नियमों की अवहेलना करते हुए किया गया है। पूर्व पार्षद सुमंत पारीक के अनुसार बोर्ड मेंबरों की सहमति और जानकारी के बिना परिसीमन किया गया। भाजपा पार्षद राकेश भादूपोता ने बताया कि इस मामले में विधायक सुभाष मील खंडेला को भी सूचित किया गया है। पार्षद अखिलेश भातरा ने चेतावनी दी कि यदि आपत्तियों पर सुधार नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा।
इस विरोध प्रदर्शन में पार्षद अमित कुमावत, मोतीराम डीएम जांगिड़, श्रवण सैन, बाबूलाल राजोरिया, विक्रम झाला, सूरज्ञान धाबाई सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे।