कांग्रेस का मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन:पूर्व विधायक पूनिया के नेतृत्व में पीएम का पुतला जलाया, ईडी की चार्जशीट का किया विरोध
कांग्रेस का मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन:पूर्व विधायक पूनिया के नेतृत्व में पीएम का पुतला जलाया, ईडी की चार्जशीट का किया विरोध

सादुलपुर : चूरू जिले के सादुलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल हुई ईडी की चार्जशीट के खिलाफ आवाज उठाई। कार्यकर्ता पहले पूर्व विधायक पूनिया के निवास पर एकत्र हुए। वहां से जुलूस निकालकर रेलवे स्टेशन और नद प्लाजा होते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने सरकार विरोधी नारे लगाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाया।

इस मौके पर डॉ. पूनिया ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी संस्थानों का दुरुपयोग कर रही है। सरकार कांग्रेस नेताओं को दबाने के लिए एजेंसियों का इस्तेमाल कर रही है। जब भी सरकार जनविरोधी फैसले लेती है, लोगों का ध्यान भटकाने के लिए सरकारी संस्थानों का उपयोग किया जाता है। अगर जरूरत पड़ी तो कांग्रेस के हर कार्यकर्ता पार्टी आलाकमान के समर्थन में जेल जाने को तैयार हैं।