[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झूलते बिजली के तार दे रहे हादसे को आमंत्रण, वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झूलते बिजली के तार दे रहे हादसे को आमंत्रण, वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन

झूलते बिजली के तार दे रहे हादसे को आमंत्रण, वकीलों ने किया विरोध प्रदर्शन

खेतड़ी : स्टेट हाईवे नंबर 13 पर खेतड़ी कस्बे में न्यायालय के सामने बिजली के दो पोलो के मध्य झुलते विद्युत लाइन के तार बड़े हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं। इस स्थान पर सड़क के किनारे लगे दो पोलों के मध्य लगे इन तारों की सड़क से ऊंचाई मात्र 12 -13 फीट है जब दो बड़े वाहन आपस में साइड लेते हैं तो वाहन के तार छूने का अंदेशा लगातार बना रहता है। इन ढीले तारों को ऊपर उठाने की मांग को लेकर बुधवार को वकीलों ने प्रदर्शन किया। वकीलों पूनम गौड़ ,सुनीता वर्मा, रेखा सैनी, हवासिंह निर्वाण, संजय सुरोलिया, सुभाष कुमावत, नंदकिशोर बबेरवाल, आशीष कुमार व ओम प्रकाश बबेरवाल ने बताया कि स्टेट हाईवे नंबर 13 पर पूरे दिन बड़े वाहनों का आना-जाना लगा रहता है। सड़क के किनारे लगे इन बिजली के पोलो पर झूलते तार जमीन से मात्र 12 -13 फीट ऊंचाई पर है ।इनमें 440 वोल्ट विद्युत सप्लाई रहती है ।किसी भी बस या अन्य वाहन से टच होने से हादसे की आशंका लगातार बनी रहती है। वकीलों ने पूर्व में भी इन तारों के ऊपर उठने की मांग की थी ।परंतु आज तक विद्युत विभाग ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। इन तारों को ऊपर उठाया जाएं जिससे कोई हादसा नहीं हो।

Related Articles