भाजपा ने मनाई ज्योतिबा फूले जयंती
भाजपा ने मनाई ज्योतिबा फूले जयंती

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : बगड़ रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में विधायक राजेन्द्र भांबू के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया की अध्यक्षता में दूरदर्शी समाज सुधारक एवं विचारक ज्योतिबा फूले की जयंती मनाई गई । भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा फूले के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया ।इस अवसर पर विधायक भांबू ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फूले ने 19वीं सदी के भारत में जातिगत भेदभाव को चुनौती देने और महिलाओं की शिक्षा की वकालत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने जीवन पर्यंत दलित पिछड़े वर्गों के उत्थान हेतु संघर्ष किया था । भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढुकिया ने कहा कि फूले ने अपना जीवन हाशिए पर पड़े समुदायों के उत्थान और सामाजिक न्याय को बढ़ावा देने के लिए समर्पित कर दिया था ।कार्यक्रम संयोजक जिला प्रवक्ता कमल कान्त शर्मा ने कहा कि ज्योतिबा फुले के समतामूलक और समावेशी समाज के दृष्टिकोण ने भारत में कई सामाजिक सुधार आंदोलनों की नींव रखी । उनके काम ने डॉ. बीआर अंबेडकर सहित सुधारकों की कई पीढ़ियों को प्रेरित किया और आधुनिक भारत की सामाजिक न्याय और समानता के प्रति प्रतिबद्धता को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता महेश जीनगर, संजय मोरवाल व महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सावित्री सैनी ने भी अपने विचार रखे । इस मौके पर एससी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष हरीश गोयल, विजय चावला, नंदू सैनी, श्रवण कुमार सैनी, पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र शर्मा, संदीप चांवरिया, हरिकिशन शुक्ला, रोहन सैनी,विनोद जांगिड़, अनिल जोशी, अशोक प्रधान, रामावतार जांगिड़, कुलदीप पूनिया, संदीप, विक्रम सैनी रतनशहर , मुकेश पातुसारी, नरेश ठठेरा, सुनील सैनी, कपिल सोनी,दिनेश योगी, महावीर शर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।