[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सीकर में 21 सेंटर्स पर होगी जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा:दो परियों में होगा एग्जाम; 10 हजार से ज्यादा कैंडिडेट रजिस्टर्ड


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

सीकर में 21 सेंटर्स पर होगी जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा:दो परियों में होगा एग्जाम; 10 हजार से ज्यादा कैंडिडेट रजिस्टर्ड

सीकर में 21 सेंटर्स पर होगी जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा:दो परियों में होगा एग्जाम; 10 हजार से ज्यादा कैंडिडेट रजिस्टर्ड

सीकर : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर द्वारा आयोजित जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का आयोजन 12 अप्रैल को होगा। भर्ती परीक्षा दो पारियों में आयोजित होगी। पहली पारी में सुबह 10 से 12 बजे और दूसरी पारी दोपहर बाद 3 से 5 बजे तक होगी। सीकर में 21 सरकारी केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा में सीकर जिले में कुल 10896 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड हैं।

एडीएम सिटी और जिला परीक्षा समन्वयक भावना शर्मा ने बताया कि इस परीक्षा के लिए सभी केंद्र सरकारी होंगे। परीक्षा के दिन प्रश्न पत्र राइफलधारी गार्ड के साथ उप समन्वयकों द्वारा परीक्षा केंद्रों पर वितरित किए जाएंगे। इस परीक्षा के लिए चार फ्लाइंग टीमों का गठन किया गया है। हर टीम में एक राजस्थान प्रशासनिक सेवा का अधिकारी, एक राजस्थान पुलिस सेवा का अधिकारी और एक शिक्षाविद अधिकारी शामिल होगा। परीक्षा को लेकर हर परीक्षा केंद्र पर दो-दो वीडियोग्राफर नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे रहेंगे। परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की एंट्री परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 1 घंटे पहले बंद कर दी जाएगी।

परीक्षा में कोई भी डमी कैंडिडेट शामिल होने या नकल संबंधी सूचना होने पर जिला प्रशासन को सूचित करें। डमी कैंडिडेट बैठाने और नकल में शामिल लोगों के खिलाफ राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा भर्ती के अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम 2022 एवं संशोधन अधिनियम 2023 के तहत 10 लाख से 10 करोड़ तक का जुर्माना और 10 साल से आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान है। यह केवल परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी ही नहीं बल्कि परीक्षा से जुड़े स्टाफ और कर्मचारियों पर भी लागू होता है।

Related Articles