डॉ. अंबेडकर जयंती पर छात्रों ने दिखाई प्रतिभा:नीमकाथाना में सामान्य ज्ञान, भाषण और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन
डॉ. अंबेडकर जयंती पर छात्रों ने दिखाई प्रतिभा:नीमकाथाना में सामान्य ज्ञान, भाषण और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं का आयोजन

नीमकाथाना : नीमकाथाना के डॉ. भीमराव अंबेडकर मानव कल्याण संस्थान में बाबा साहेब की जयंती को लेकर प्रतियोगिता शुरू हो गई है। जयन्ती तक कई प्रतियोगिता आयोजित होगी। इस अवसर पर क्षेत्र के स्कूल और कॉलेज के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक स्तर पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, सिरोही के हितेश सैनी ने पहला स्थान हासिल किया। माध्यमिक स्तर में आकाशदीप पब्लिक स्कूल के वैभव साईं प्रथम रहे। सरस्वती पब्लिक स्कूल की सिमरन और सरस्वती सीनियर सेकेंडरी स्कूल के योगेश सैनी ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान प्राप्त किया। कॉलेज स्तर पर शारदा सदन कॉलेज के सुमित प्रथम रहे। विजेंद्र कुमार और त्रिलोक ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता के माध्यमिक वर्ग में आकाशदीप पब्लिक स्कूल के जतिन राय ने पहला और मयंक रछौया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। कॉलेज स्तर पर एसएनकेपी कॉलेज के नीतीश कुमार प्रथम रहे। इसी कॉलेज के बलदेव गोदारा और मोहित वर्मा ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
निबंध लेखन में उच्च प्राथमिक स्तर पर हितेश सैनी ने बाजी मारी। माध्यमिक स्तर पर सरस्वती पब्लिक स्कूल की वंशिका सोनी और आकाशदीप पब्लिक स्कूल के जतिन राय संयुक्त विजेता रहे। मयंक रछौया और ईशा कुमावत को दूसरा स्थान मिला। कॉलेज वर्ग में मोहित वर्मा प्रथम और राकेश कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को डॉ. अंबेडकर जयंती के मुख्य समारोह में सम्मानित किया जाएगा। संस्थान के अधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।