बर्थडे पर बेंच इनॉग्रेशन
बर्थडे पर बेंच इनॉग्रेशन

झुंझुनूं : महावीर इंटरनेशनल झुंझुनूं की ओर से आज 17 सितंबर को सम्मानित सदस्य प्रमोद तुलसियान के जन्मदिन के शुभ अवसर पर गांधी चौक में सार्वजनिक जगह पर आमजन के बैठने की सुविधा के लिए 2 सीमेंट बेंच का इनॉग्रेशन किया गयाl एक बेंच जाकिर अली सिद्दीकी के द्वारा भेंट की गई! इस नेक कार्य के लिए संस्था अध्यक्ष सत्यदेव दडिया ने दोनों का धन्यवाद ज्ञापित कियाl झुंझुनूं शहर में अब तक महावीर इंटरनेशनल के द्वारा 36 बेंच लगाई जा चुकी है l आज के कार्यक्रम में अपेक्स ट्रस्टी जाकिर अली सिद्दीकी, संस्था सचिव पुष्कर जांगिड़ कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिंह भाटी, गोविंद कुमावत, प्रमोद तुलस्यान, पवन कुमावत, हरि कुमावत, सुशील वर्मा ,ट्रैफिक पुलिस इंदर सिंह एवं मुकेश रणधीर भांबू आदि उपस्थित थेl