नाबालिग छात्र ने कुल्हाड़ी से वारकर की युवक की हत्या, शव कुएं में फेंका
फोन कर खेत में बुलाया, कहासुनी के बाद दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने जुटाए अहम सुराग

खेतड़ीनगर : ढाणी बाढ़ान निवासी 22 वर्षीय पंकज कुमावत की हत्या की गुत्थी अब सुलझने लगी है। बीते 14 सितंबर की शाम पंकज अपने घर पर था। उसी दौरान एक नाबालिग छात्र ने उसे मोबाइल फोन पर कॉल किया और खेत में मिलने के लिए बुलाया। रातभर पंकज घर नहीं लौटा। जब परिजनों ने फोन किया तो एक बार कॉल रिसीव हुआ, लेकिन थोड़ी देर बाद मोबाइल बंद हो गया।
अगले दिन यानी 15 सितंबर की देर शाम पंकज का शव उसके चाचा जगदीश के खेत में बने कुएं से बरामद हुआ। शव की स्थिति देखकर ही परिजनों ने हत्या की आशंका जताई।
ग्रामीणों का विरोध
पंकज की मौत की खबर फैलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। परिजनों और ग्रामीणों का आरोप था कि पंकज की योजनाबद्ध तरीके से हत्या की गई है।
गंभीर हालात को देखते हुए झुंझुनूं एसपी बृजेश उपाध्याय स्वयं मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस की जांच और कार्रवाई
पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। प्रारंभिक जांच के अनुसार पंकज के किसी महिला से अवैध संबंध थे। इस बात की जानकारी नाबालिग छात्र को हो गई थी। मामले को लेकर नाबालिग ने पंकज को समझाने के लिए खेत में बुलाया।
लेकिन खेत में मुलाकात के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई। इसी दौरान गुस्से में नाबालिग ने कुल्हाड़ी से पंकज की गर्दन पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने और खून बहने से पंकज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
वारदात को छिपाने के लिए आरोपी ने पंकज का मोबाइल फोन तोड़ डाला और उसके शव को घसीटकर कुएं में फेंक दिया। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया।
आगे की कार्यवाही
फिलहाल पुलिस ने नाबालिग छात्र को चिन्हित कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। साथ ही, इस पूरे मामले में अन्य संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का पूरा राजफाश कर दिया जाएगा।