नीमकाथाना में शहीद गोकुलचंद यादव की 9वीं पुण्यतिथि:13 अप्रैल को होगा मेले का आयोजन, तिरंगा रैली से होगी शुरूआत
नीमकाथाना में शहीद गोकुलचंद यादव की 9वीं पुण्यतिथि:13 अप्रैल को होगा मेले का आयोजन, तिरंगा रैली से होगी शुरूआत

नीमकाथाना : नीमकाथाना में शहीद गोकुलचंद यादव की 9वीं पुण्यतिथि पर 13 अप्रैल को विशेष मेले का आयोजन किया जाएगा। शहीद सेवा समिति की बैठक में इस मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह सवा 7 बजे तिरंगा रैली से होगी। इसके बाद सुबह 9 बजे शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। सुबह 10 बजे से कुश्ती दंगल का आयोजन होगा। इस दंगल में अंतिम कुश्ती का इनाम 21 हजार रुपए रखा गया है।
समिति ने सभी पहलवानों के लिए आधार कार्ड लाना अनिवार्य किया है। बैठक में समिति के सदस्यों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं। सरजीत यादव ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभी व्यवस्थाओं का विवरण प्रस्तुत किया।