[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खान सुरक्षा निदेशालय की ओर से चिकित्सा शिविर का किया आयोजन, खदान में काम करने वाले श्रमिकों की जांच कर दी स्वास्थ्य की जानकारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खान सुरक्षा निदेशालय की ओर से चिकित्सा शिविर का किया आयोजन, खदान में काम करने वाले श्रमिकों की जांच कर दी स्वास्थ्य की जानकारी

खान सुरक्षा निदेशालय की ओर से चिकित्सा शिविर का किया आयोजन, खदान में काम करने वाले श्रमिकों की जांच कर दी स्वास्थ्य की जानकारी

खेतड़ीनगर : केसीसी अस्पताल में सोमवार को खान सुरक्षा निदेशालय अजमेर रीजन 2 के सौजन्य से सिलिकोसिस जांच शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में सीकर झुंझुनूं जिलेबकी खदानों में काम करने वाले श्रमिकों की जांच कर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डायरेक्टर माइनिंग डॉ आई सत्यनारायण थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी डायरेक्टर माइनिंग रजनीश सिगड, डॉ सुजीता, डॉ अभय कुमार मौजूद थे। अध्यक्षता केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता ने की। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने विधिवत रूप से फीता काट कर शिविर का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में डायरेक्टर माइनिंग अजमेर रीजन डॉ आई सत्यनारायण ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा नारा है संपूर्ण भारत को सिलिकोसिस मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि खदान ने कार्य करते समय मास्क जरूर लगाए, सिलिकोसिस बीमारी से बचना सिर्फ सावधानी ही है उसका कोई उपचार नहीं है।

केसीसी कार्यपालक निदेशक जीडी गुप्ता ने संबोधित करते हुए कहा कि खदान में कार्य करने वाले किसी कर्मचारी में सिलिकोसिस के लक्षण पाए जाते है तो उसको दूसरी जगह कार्य के लिए लगा देना चाहिए। खदान में कार्य करते समय सावधानी का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखे जिससे इस प्रकार की बीमारी से बचा जाए।

रजनीश सिगड ने संबोधित करते हुए कहा कि खान सुरक्षा निदेशालय अजमेर रीजन 2 के तत्वाधान में शिविर का शुभारंभ किया गया है, शिविर का मुख्य उद्देश्य असंगठित खदानों में कार्य करने वाले श्रमिकों को जागृत करना है। उन्होंने बताया कि इस शिविर की शुरुआत केसीसी प्रोजेक्ट से ही की है। सिगड़ ने कहा कि जन सेवा से बड़ा कोई धर्म नही होता। ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक कार्यों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए।

शिविर में खेतड़ी, सीकर, झुंझुनूं, नीमकाथाना, पाटन, डोकन, निमोद , छापोली, खंडेला, महुवा, उदयपुरवाटी सहित सीकर एवं झुंझुनूं जिले की असंगठित खदानों के 105 श्रमिकों की निशुल्क एक्सरे, स्पिरोमेट्री जांच करवाई। डॉ भानू मान ने शिविर की रूप रेखा पर प्रकाश डाला। डॉ सुजीता ने आगंतुकों का आभार प्रकट किया।

इस मौके पर पीड़ी बोहरा, एस शिवदर्शी, एस गुहा, सजू सी सेम, डॉ गोपाल राठी, एसएम अली, वनेंदू भंडारी, नागेश राजपुरोहित, अरुणव भंडारी, विपिन शर्मा, ऋचा भटनागर, डॉ दीपिका, डॉ भानू, सुनील कटेवा, राजकुमार बाडेटिया, डॉ रमेश डागर, डॉ रजनीश, डॉ काव्या, डॉ ऋषभ, डॉ राकेश, डॉ लक्ष्मी, डॉ प्रमोद, मुन्नालाल जैदिया, महेंद्र सेन, हसरत हुसैन, कैलाश जिलोवा, भूपेश बंबोरिया सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles